
मनुष्य योनी सबसे अनमोल : दीदी कृष्णा कुमारी
घोड़दौड़ रोड स्थित पांजरापोल ट्रस्ट परिसर में सत्संग का आयोजन 13 अगस्त को
सूरत। साधु वासवाणी मिशन, पुणे की आध्यात्मिक गुरु पूज्य दीदी कृष्णा कुमारी सूरत पधारी है। सत्संग के प्रचार-प्रसार हेतु सूरत के वेसू क्षेत्र में सिंधी समाज द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीदी कृष्णा कुमारी ने कहा कि आनंद और खुशी में बहुत अंतर है। खुशी कुछ पल के लिए होती है, लेकिन आनंद हमेशा रहता है। मनुष्य ने जीवन को रेस बना दिया है। हमें आनंद महसूस नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि सबसे कीमती डायमंड हमारे पास है लेकिन इस पर हमारा ध्यान नहीं है। मनुष्य योनी सबसे अनमोल है। हमें आत्मीक उन्नति पर जोर देना चाहिए। हर पलल प्रभु हमारे साथ है। चेतना हमारे अंदर सुचारू हो जाएगी तो हम कभी अकेले नहीं रहेंगे। मनुष्य योनी में हमारा कर्तव्य दूसरों को सुखी करना है।
पूज सिंधी पंचायत सूरत एवं साधु वासवाणी सेंटर सूरत के संयुक्त तत्वावधान में 13 अगस्त को घोड़दौड़ रोड स्थित पांजरापोल ट्रस्ट परिसर में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रूह-रिहान सिंधी में भक्ति मय भजनों की मधुर प्रस्तुति सुप्रसिद्ध सुरीली गायिका काजल चंदरामाणी द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन साधु वासवाणी मिशन, पुणे की आध्यात्मिक गुरु पूज्य दीदी कृष्णा कुमारी के पावन सान्निध्य में होगा।सूरत में पहली बार आयोजित हो रहे इस सत्संग में सिंधी समाज सहित विभिन्न समुदायों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
पत्रकार परिषद में पूज सिंधी पंचायत सूरत के अध्यक्ष वासुदेव गोपलाणी, सचिव घनश्याम खट्टर, सूरत महानगर पालिका स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन अनिल गोपलाणी तथा सिंधी समाज क्लोथ एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेश लालवाणी, समाज के अग्रणी हरेश तेवानी, त्रिलोकचंद थदाणी सहित लोगों उपस्थिति रहीं।