
अग्रवाल विद्या विहार में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
सूरत। अग्रवाल विद्या विहार के परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात अध्यक्ष संजय सरावगी, तत्काल पूर्वाध्यक्ष सुभाष बंसल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयुक्त सचिव बालकिशन अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष कमल टाटनवाला एवं विद्यालय के चारों सदन, स्काउट-गाइड, विद्यालय और महाविद्यालय के एन.सी.सी. विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई ।
विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत- प्रोत अत्यंत जोश एवं उल्लास के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- स्वागत एवं सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत, कविता, एकांकी एवं भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोहकर देश के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित किया ।
अंत में अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने अपने उद्बोधन में छात्रों से देश के प्रति समर्पित रहने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा छात्रों को शिक्षा के महत्व और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गीत से हुआ।