
शिक्षा-रोजगार
अर्चना विद्या निकेतन के छात्रों का कराटे चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन
छात्रों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते
सूरत। कमलपार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने हाल ही में आनंद में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, कठोर परिश्रम और अनुशासन के बल पर आदित्य (कक्षा 7) ने गोल्ड, सुगना (कक्षा 12) ने गोल्ड, याशिका (कक्षा 7) ने गोल्ड तथा आरज़ू (कक्षा 7) ने सिल्वर मेडल हासिल किए।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संपूर्ण संस्था परिवार गर्व महसूस करता है। विद्यालय के संचालक एवं आचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कोच संजयभाई मोरे के योगदान की भी सभी ने सराहना की। यह सफलता केवल विद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए गौरव की बात है।