
धर्म- समाज
वेसू के राजहंस ग्रैंडेजा में हुआ राधा कृष्ण थीम पर गरबा
सामुहिक पारिवारिक एकता का संदेश दिया
सूरत। वेसू के राजहंस ग्रैंडेजा में बच्चे, युवा व बुजुर्गों ने एक साथ राधा कृष्ण गरबा करके सामुहिक पारिवारिक एकता का सुंदर संदेश दिया।
वेसु विस्तार की टाउनशिप राजहंस ग्रैंडेज़ा के परिवारों ने मिलकर बड़े उमंग और धूम से नवरात्रि का त्योहार मनाया। टाउनशिप के निवासियों ने पूरे भक्ति, उमंग से रास गरबा तथा भक्ति भाव से माँ जगदंबा की स्तुति हुई। साथ ही साथ राधा कृष्ण थीम पर गरबा हुआ। जिसमें सभी बच्चों सहित युवा व बड़ों ने भाग लिया।
कैंपस की ही प्रतिभाशाली गरबा गायक ज्योति वाधवा ने भक्ति और संगीत की छटा बिखेरी तथा मशहूर डिज़ाइनर, एंकर, एक्टर मेहुल जोगिया ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।