
धर्म- समाज
13 मुमुक्षु का भागवती दीक्षा उत्सव का रोम रोम परम स्पर्श नगरी पाल में प्रारंभ हुआ
पाल के विभिन्न राजमार्गों पर त्याग की प्रतीक वर्षीदान यात्रा निकाली जायेगी
सूरत। रोम रोम परम स्पर्श नगरी पाल में 13 मुमुक्षु का भागवती दीक्षा उत्सव का प्रारंभ हुआ। चार – चार महीने की स्थिरता के बाद चातुर्मास परिवर्तन की कार्तिक पूर्णिमा पर रोम रोम परम स्पर्श नगरी पाल में भक्ति योगाचार्य यशोविजयसूरिजी भगवंत और आचार्य मुनिचंद्रसूरिजी भगवंत की शीतल छाया में 13 मुमुक्षु ने भक्ति से अभिभूत हुई।

वाराहीमंडन श्री शांतिधारा दादा और भक्तियोगाचार्य पूज्य यशोविजयसूरिजी भगवंत की शीतल छाया में शांतिधारा अभिषेक, वैराग्य वेश वधामना, बहुमान समारोह आदि प्रसंगों को देखने के लिए हजारों भक्त एकत्रित हुए थे।

गुरुवार 6 नवंबर 2025 की सुबह पाल के विभिन्न राजमार्गों पर त्याग की प्रतीक वर्षीदान यात्रा निकाली जायेगी तथा विदाई समारोह आयोजित कर भक्तों को वैराग्य के रंग में रंग दिया जायेगा।



