
सूरत : कपड़ा मार्केट में आगजनी से बचने इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
फोस्टा में विद्युत सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण विषय पर जागरूकता और सुरक्षा सत्र का आयोजन
सूरत शहर के रिंगरोड पर स्थित फोस्टा कार्यालय में टोरेंट पावर के साथ “विद्युत सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण” विषय पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण जागरूकता और सुरक्षा सत्र का आयोजन किया गया। टेक्सटाइल हब होने के कारण सूरत के मार्केटों में प्रतिदिन भारी मात्रा में विद्युत उपकरणों, मशीनों और लाइटिंग सिस्टम का उपयोग होता है। ऐसे में सुरक्षा एवं ऊर्जा संरक्षण दोनों ही बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसी उद्देश्य से आयोजित इस सत्र में टेक्निकल विशेषज्ञों व सुरक्षा अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा व्यापारियों के प्रश्नों का समाधान भी किया।
पुराने केबल, ढीले कनेक्शन से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के वास्तविक उदाहरणों के साथ उनके समाधान बताए गए।
मार्केट व दुकानों में बार-बार होने वाली शॉर्ट सर्किट, स्पार्किंग और हीटिंग इश्यू को रोकने के लिए नियमित मेंटेनेंस और स्टैंडर्ड आरसीसीबी उपयोग करने की सलाह दी गई। पुराना जो एमसीबी मार्केट में लगा हुआ है उसे वैसे ही रखकर और आरसीसीबी एड करने की सलाह दी, क्युकी अधिकतर दुकानों द्वारा एसी के लोड़ बढ़ाये गए है। दुकानों, गोदामों और बेसमेंट में अनावश्यक स्टोरेज, अवैध वायरिंग और ब्लॉक एग्जिट को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
दिनेश कटारिया द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मार्केट की कमेटियों एवं मैनेजर को यह महत्वपूर्ण सलाह दी गई कि टोरेंट पावर के माध्यम से सभी दुकानों का पावर कंजम्पशन अवश्य चेक एवं अपडेट करवाएँ, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक फॉल्ट या शॉर्ट-सर्किट की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।



