
धर्म- समाज
सूरत में घूमर महोत्सव मनाया गया
सूरत। पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संकल्पित “घूमर फेस्टिवल” राजस्थान फाऊंडेशन सूरत चैप्टर द्वारा सम्पन्न हुआ।
आज मातृशक्ति द्वारा राजस्थान टूरिज्म विभाग द्वारा निर्देशित राजस्थान के सभी संभागीय मुख्यालयों के साथ साथ देश व विदेश के सभी RF चैप्टरस घूमर महोत्सव मनाया गया।
सूरत में मातृशक्ति ने आज इस कार्यक्रम में बङी संख्या में पारंपरिक परिधान में सम्मिलित होकर राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में सहभागी बनकर गौरवान्वित हुए। कार्यक्रम में मातृशक्ति के अलावा चेप्टर अध्यक्ष श्याम राठी, सचिव विक्रमसिंह शेखावत, रामावतार पारीक आदि उपस्थित रहे।



