
निसान इंडिया ने देशभर में टेस्ट ड्राइव कार्निवल की शुरुआत की
गुरुग्राम, 20 नवंबर, 2025: निसान मोटर इंडिया ने देशभर में टेस्ट ड्राइव कार्निवल की लॉन्चिंग के साथ त्योहारी उत्साह को बनाए रखा है। इस पहल को ग्राहकों का उत्साह बनाए रखने और देशभर में डीलरशिप में लगातार ग्राहकों की आवाजाही कायम रखने के लिए डिजाइन किया गया है। अक्टूबर, 2025 में निसान ने नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के दौरान निसान मैग्नाइट के लिए जबर्दस्त त्योहारी मांग देखी थी। भारत सरकार की तरफ से जीएसटी की दरों में कटौती की घोषणा से भी इस मांग को समर्थन मिला था।
नए कैंपेन में ग्राहकों को जीएनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त नई निसान मैग्नाइट समेत निसान की लाइनअप का व्यापक अनुभव लेने का मौका मिलेगा, साथ ही सेफ्टी, इनोवेशन एवं कस्टमर एंगेजमेंट को लेकर ब्रांड की प्रतिबद्धता को भी मजबूती मिलेगी। ग्राहकों को जोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत निसान मोटर इंडिया अपने संभावित ग्राहकों को ब्रांड की फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी नई निसान मैग्नाइट को खरीदने का मौका दे रही है। इस एसयूवी को हाल ही में जीएनसीएपी की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह पहल निसान की व्यापक अनुभव आधारित मार्केटिंग रणनीति का प्रमुख स्तंभ है, जिसमें ग्राहकों के साथ जुड़ाव को गहरा करने और शोरूम की तेजी बनाए रखने के लिए ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन के साथ इमर्सिव टेस्ट ड्राइव के मौके दिए जाएंगे।
अपने टेस्ट ड्राइव कार्निवल के तहत नवंबर में निसान मोटर इंडिया अपनी डीलरशिप को वाइब्रेंट कम्युनिटी हब के रूप में बदल रही है। इस पहल के तहत फेस्टिव थीम वाली सजावट, इंटरैक्टिव गेम और 24 प्रमुख शहरों में लाइव आरजे इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे इमर्सिव और उत्सवी माहौल बनेगा। कार्यक्रम में आने वाले लोग क्विज में हिस्सा ले सकेंगे, आकर्षक पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे और अपनी पसंदीदा रेडियो पर्सनैलिटीज से मिल सकेंगे। साथ ही उन्हें जीएनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त नई निसान मैग्नाइट की ड्राइविंग के रोमांच का भी अनुभव मिलेगा। कैंपेन को ग्राहकों से जुड़ाव बढ़ाने और देशभर में निसान के शोरूम पर त्योहारी उत्साह लाने के लिए डिजाइन किया गया है।
निसान मोटर इंडिया के मार्केटिंग एवं कॉरपोरेट स्ट्रेटजी डायरेक्टर मोहन विल्सन ने कहा, ‘टेस्ट ड्राइव कार्निवल इस सीजन का उत्सव है और नई निसान मैग्नाइट के रिफाइंड एक्सीलेंस का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करता है। अपने एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लेकर डायनामिक परफॉर्मेंस एवं बेहतरीन वैल्यू तक नई निसान मैग्नाइट इस सेगमेंट में लगातार इनोवेशन का उदाहरण है। हमारा विश्वास है कि इसकी स्टीयरिंग संभालते ही ग्राहकों को एक खास ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा।’



