बिजनेस

सैमसंग ने तमिलनाडु में शुरू किया ‘डिजिअरिवु’, डिजिटल और स्‍टेम (STEM) शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

चेन्नई (भारत), 20 नवंबर 2025: भारत के प्रमुख कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UN GCNI) के सहयोग से तमिलनाडु में डिजिटल और स्‍टेम (STEM) -यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स, शिक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु ‘डिजिअरिवु – एम्पॉवरिंग स्टूडेंट्स थ्रू टेक’ कार्यक्रम की शुरुआत की है।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में कांचीपुरम और रणिपेट ज़िलों के 10 सरकारी स्कूलों के 3,000 से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। इस पहल के अंतर्गत सैमसंग स्कूलों की आधारभूत संरचना को उन्नत करेगा, डिजिटल तथा स्‍टेम-आधारित सीखने का माहौल विकसित करेगा, शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देगा। ‘डिजिअरिवु’ का उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 ज़िलों में शिक्षा के संपूर्ण इकोसिस्टम को मजबूत बनाना है।

यह कार्यक्रम राज्य में वास्तविक ज़मीनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया द्वारा सरकारी स्कूलों पर किए गए अध्ययन, सैमसंग के श्रीपेरंबुदूर विनिर्माण संयंत्र के कर्मचारियों के सुझाव और स्थानीय समुदाय की प्रतिक्रिया को आधार बनाया गया है, ताकि हस्तक्षेप सीधे तौर पर छात्रों और स्कूलों की प्राथमिक आवश्यकताओं को संबोधित कर सके।

कार्यक्रम का फोकस स्कूलों के सीखने के वातावरण को बिल्डिंग ऐज़ लर्निंग एड (BaLA) अवधारणा के माध्यम से उन्नत करने और छात्रों को डिजिटल लर्निंग उपकरण उपलब्ध कराने पर है। इसके अंतर्गत स्‍टेम विषयों पर गतिविधि-आधारित शिक्षण, शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र, तथा विद्यार्थियों के लिए डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता शामिल है।

सैमसंग खेल-किट प्रदान करेगा और स्कूलों में तमिल, अंग्रेज़ी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों वाली लाइब्रेरियां स्थापित करेगा। इसके साथ ही, कक्षा 12 के छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन सत्र, शिक्षा विशेषज्ञों के व्याख्यान और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

स्कूलों में समुदाय के साथ मिलकर महत्वपूर्ण दिनों और विशेष आयोजनों को मनाना भी कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जिससे छात्रों में सामाजिक सहभागिता की भावना और मजबूत होगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ कोट्टूरपुरम स्थित अन्ना सेंचुरी लाइब्रेरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर तमिलनाडु सरकार के माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री थिरू (श्री) डॉ. अन्बिल महेश पोय्यामोझी तथा कांचीपुरम और रणिपेट ज़िलों के जिला कलेक्टर उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने राज्य सरकार की स्‍टेम शिक्षा को सशक्त बनाने और डिजिटल समावेशन को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट किया।

सैमसंग चेन्नई प्लांट के प्रबंध निदेशक एस.एच. यून ने कहा, “सैमसंग का मानना है कि तकनीक तभी वास्तव में प्रभावी बनती है, जब वह युवाओं के लिए अधिक पहुंच, अधिक अवसर और अधिक आत्मविश्वास का मार्ग तैयार करे। ‘डिजिअरिवु’ के माध्यम से हम तमिलनाडु के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा डिजिटल-सक्षम शिक्षण वातावरण बना रहे हैं, जो उन्हें भविष्य-उन्मुख कौशल विकसित करने, उनकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने और भारत की तेजी से विकसित हो रही डिजिटल अर्थव्यवस्था में सार्थक भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगा।

हमारा उद्देश्य केवल तकनीक उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि शिक्षकों को सशक्त बनाना, समुदायों को मजबूत बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा—अपनी किसी भी पृष्ठभूमि के बावजूद—गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सके। ‘डिजिअरिवु’ हमारे ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ मिशन को आगे बढ़ाने और भारत के भविष्य के टैलेंट को तैयार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button