
साकेत ने माँ तापी शुद्धिकरण के लिए चलाई विशेष मुहिम
सूरत। माँ तापी को स्वच्छ एवं पवित्र बनाए रखने के उद्देश्य से साकेत संस्था द्वारा एक विशेष जागरूकता एवं शुद्धिकरण मुहिम की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत ‘नमामि तापी’ के सहयोग से तापी नदी के किनारे एक विशेष प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जहाँ आमजन नदी में बहाए जाने वाले पुष्प, पूजा सामग्री एवं पुरानी धार्मिक वस्तुएँ सुरक्षित रूप से रख सकेंगे।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपनी धार्मिक आस्था निभाते हुए नदी को प्रदूषित न करें। प्लेटफार्म पर एकत्रित की गई पूजा सामग्री का सूरत महानगर पालिका (एसएमसी) के सहयोग से वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारण किया जाता है, जिससे तापी नदी को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।
साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया ने कहा कि माँ तापी केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी आस्था और जीवनरेखा है। इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में सकारात्मक जागरूकता लाने का एक प्रयास है।



