
राजस्थान युवा संघ एवं एस.वी पब्लिक स्कूल ने भारतीय नौसेना दिवस पर किया शौर्य को नमन
सूरत। पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारतीय नौसेना के प्रचंड पराक्रम के कारण पाकिस्तान को युद्ध में घुटने टेकने पड़े थे और भारत ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इसी गौरवशाली जीत की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है।
इसी क्रम में राजस्थान युवा संघ एवं एस.वी पब्लिक स्कूल द्वारा भारतीय नौसेना दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शौर्य प्राक्रम और बलिदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
संघ में अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना देश की सुरक्षा की अजेय ढाल हैं। उनके साहस और समर्पण के कारण ही आज भारत सुरक्षित और सशक्त है। विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दी गई।
एस वी पब्लिक स्कूल के संचालक ताराचंद ढाका ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय सशस्त्र सेनाओं के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना रहा। इस कार्यक्रम में राजस्थान युवा संघ के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



