बिजनेससूरत

सूरत में Buisness Icon Award Of The Year 2025 अवार्ड समारोह होगा

देश के बड़े कपड़े कारोबारी सम्मिलित होंगे

सूरत। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने बिजनेस आईकॉन अवार्ड ऑफ दी ईयर 2025 समारोह का आयोजन किया है। यह व्यापारियों के लिए एक बूस्टर एनर्जी का काम करेगा। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत और बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री और AKAS के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा।

आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की सबसे पुरानी 65 साल की संस्था है और  पूरे देश के कपड़ा संगठन एवं एजेंट व आढ़तिया जुड़े हुए हैं। पिछले 3 साल में AKAS ने व्यापार को सुधारने के लिए कई सारे काम करें हैं।
चाहे वह पेमेंट संबंधित मामले हो या फिर व्यापार प्रगति के मामले हो। कपड़ा व्यापार को को उच्चतम शिखर पर ले जाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए या कार्यक्रम रखा गया है।

सूरत कपड़ा उद्योग में प्रतिदिन 3.5 करोड़ का कच्चा माल का उत्पादन होता है। 350 से अधिक प्रोसेस हाउसों और साथ में ही साढे 300 कपड़े की मील और डेढ़ लाख करीब एंब्रॉयडरी की यूनिट लगी हुई है। डेढ़ लाख के ऊपर करीब लूम खाते और मशीन भी है। कुल उद्योग का 68000 करोड़ का व्यापार होता है और निरंतर बढ़ता जा रहा है।अतः उसे देखते हुए आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के अध्यक्ष प्रहलाद जी अग्रवाल द्वारा बिजनेस आइकॉन अवार्ड का कार्यक्रम रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button