
टी. एम. पटेल इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर सेकेंडरी छात्रों का भव्य ग्रेजुएशन डे आयोजित
चीफ गेस्ट एवं अभिभावकों की उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन
सूरत: टी. एम. पटेल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के सीनियर सेकेंडरी अर्थात कक्षा 12 के विद्यार्थियों का ग्रेजुएशन डे अत्यंत गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों एवं स्नातक होने वाले विद्यार्थियों की गरिमामय परेड से हुआ। इसके पश्चात प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम को मंगलमय और अर्थपूर्ण प्रारंभ दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि, चेयरमैन, ट्रस्टी मंडल के सदस्य, निदेशक/प्राचार्य तथा विद्यालय की नेतृत्व टीम का आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि का सम्मान, गणमान्य अतिथियों के प्रेरणादायी संबोधन तथा हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा प्रस्तुत किए गए ‘शब्दों के मोती’ कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना गए। कक्षा 12 विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को मेडल एवं स्क्रॉल प्रदान किए जाने का गौरवपूर्ण क्षण उनके वर्षों की मेहनत, संघर्ष और समर्पण का सशक्त प्रतीक रहा।
इस अवसर पर टी. एम. पटेल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य के. मनोहर मैक्सवेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे न केवल अपने चुने हुए क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करें, बल्कि एक आदर्श नागरिक के रूप में भी समाज में योगदान दें।
संगीतमय एवं भावनात्मक प्रस्तुतियों, आभार प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम गौरव, प्रेरणा और आशा के संदेश के साथ संपन्न हुआ।



