सूरत

गणतंत्र दिवस पर ‘यूथ नेशन’ द्वारा हुई मेगा ड्रग अवेयरनेस मार्च सूरत पुलिस के साथ

उधना-मगदल्ला रोड पर 1 किमी लंबी पदयात्रा, 22 स्टेज, पुलिस परेड और विशाल तिरंगे ने लोगों का ध्यान खींचा

सूरत। नशे के बढ़ते खतरे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 जनवरी, सोमवार को सूरत में एक ऐतिहासिक जनजागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ‘यूथ नेशन’ संस्था और सूरत पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस मेगा ड्रग अवेयरनेस कार्निवल में हजारों नागरिकों की मौजूदगी के बीच नशे के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया गया।

उधना-मगदल्ला रोड पर प्राइम शॉपर्स से वाय जंक्शन तक लगभग एक किलोमीटर लंबी मार्च निकाली गई। पूरे मार्ग पर 22 अलग-अलग स्टेज बनाए गए थे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, संगीत, नृत्य और नशा विरोधी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नशे की लत से बाहर निकल चुके युवाओं ने अपने अनुभव साझा कर समाज को संदेश दिया।

सूरत पुलिस की भव्य परेड बनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सूरत पुलिस की भव्य परेड रही, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। परेड को गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सलामी दी। इस अवसर पर महापौर, पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त, कलेक्टर, फॉरेस्ट आईपीएस अधिकारी, सांसद, विधायक, उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विशाल तिरंगा, स्टंट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के समापन पर 54 लोगों द्वारा विशाल तिरंगा फहराया गया, जिसने देशभक्ति का माहौल बना दिया। इसके साथ ही 20×20 फीट की ‘Say No to Drugs’ थीम पर रंगोली, दांतों से 6 कार खींचने का स्टंट, शहर की युवा महिला पायलट की विशेष उपस्थिति, प्रसिद्ध कलाकार फ्रेडी दरूवाला, जय तेदेश्वर जानेमाने पॉडकास्टर, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों की रही मौजूदगी

‘यूथ नेशन’ के एडवाइजरी बोर्ड में के.पी. ग्रुप के फारूक पटेल के बेटे अफान पटेल, सुराणा ग्रुप के संजय सुराणा, फोस्टा चेयरमैन कैलाश हाकिम, जैनम ब्रोकरेज के मिलन पारेख, सीए प्रदीप सिंघवी सहित कई प्रतिष्ठित लोग जुड़े हुए हैं। पूर्व डिप्टी मेयर नीरव शाह और युवा मार्गदर्शक गौरव धारिवाल ने भी मार्गदर्शन दिया। सूरत यूनिट के अध्यक्ष ध्रुव मरेडिया तथा पीयूष बंसल की टीम ने आयोजन को सफल बनाया।

“ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सभी को साथ आना होगा” : हर्ष संघवी

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा,“यूथ नेशन पिछले 12 वर्षों से गणतंत्र दिवस पर ड्रग्स विरोधी जागरूकता अभियान चला रही है, जो सराहनीय है। ऐसे अभियानों से कई युवा नशे की लत से बाहर आए हैं। यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे साल चलने वाला अभियान होना चाहिए। सूरत और गुजरात पुलिस ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है और इसमें समाज का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने Youth Nation को दिल से सहारा ”

 “यह कार्यक्रम नहीं, जनआंदोलन है” : विकास दोशी

यूथ नेशन के संस्थापक विकास दोशी ने कहा कि “हम पिछले 12 वर्षों से लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। 26 जनवरी को होने वाला यह आयोजन सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है। आज सूरत पुलिस की परेड, 22 स्टेज पर कार्यक्रम और हजारों लोगों की भागीदारी ने हमारा उत्साह बढ़ाया है। उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन से हम इस अभियान को और व्यापक बनाएंगे।” उन्होंने अंत में संदेश देते हुए कहा कि “अभी नहीं तो कब? हम नहीं तो कौन?

Say No to Drugs, Yes to Life.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button