आज नहीं खेला जाएगा भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच, यह भारतीय खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से पहले ही जीत चुका है। भारत और श्रीलंका के बीच इस समय टी 20 सीरीज चल रही है। जिसमें भारत पहले ही मैच जीत चुका है। पहले मैच में श्रीलंका को 38 रन से हराकर भारत टी20 सीरीज में आगे चल रहा है। हालांकि टी20 सीरीज का दूसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाना था। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या कोरोना संक्रमित हो गए। कृणाल पंड्या कोरोना संक्रमित होने बाद आज का टी20 मैच रद्द कर दिया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार रात 8 बजे से दूसरा टी20 मैच होना था।
More details here – https://t.co/dk5b0EHoHw#SLvIND https://t.co/2y3s1ve9MC
— BCCI (@BCCI) July 27, 2021
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि कृणाल पंड्या कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों टीमों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मैच से पहले मंगलवार सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें कृणाल पंड्या संक्रमित पाए गए। बाकी खिलाडिय़ों की रिपोर्ट आने के बाद ही यह फैसला होगा कि सीरीज जारी रहेगी या स्थगित होगी।
3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। कृणाल पंड्या ने मैच में सिर्फ 2 ओवर डाले और 16 रन देकर एक विकेट लिया। तो बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में श्रीलंका का दौरा कर रहे हैं।