
सूरत: नौकरानी का कारस्तान, नौकरी के पहले ही दिन 20 लाख चोरी कर हुई रफ्फुचक्कर
सूरत के डूमस रोड में रहनेवाले एक व्यापारी के घर दो नौकरानियों के कारस्तान से सभी चौंक उठे। घर की साफ-सफाई सहित काम करनेवाली दो नौकरानी व्यापारी के घर से नकदी और 51 तोला सोने के गहने सहित 19.85 लाख की चोरी कर फरार हो गए।
उमरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक डूमस रोड पर स्थित मेपल रेसीडेंसी निवासी किरीट नाथू वाघाणी के घर में आरोपी महिला रसीला और सोनू दोनों मगदल्ला निवासी नौकरी कर रही थी। गत 21 को सुबह से लेकर दोपहर दौरान नौकरानियों ने मौका देकर घर के आलमारी से 2 लाख नकदी और 51 तोला के सोने के गहने मिलाकर कुल 19.85 लाख की चोरी कर फरार हो गए। जब किरीट वाघाणी को घर में चोरी होने और नौकरानी के कारस्तान का पता चला तो चौंक गए। घटना के बारे में उमरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों नौकरानी रसीला और सोनूबेन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।