
दो बच्चों की मां के मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाकर कहा,अब तुम मेरी पत्नी हो
अपने से मामूली नोंकझोंक होने पर उसे अलग होने का फैसला कर लेते है और अन्य व्यक्ति में सहारा खोजना शुरू कर देते है। लेकिन बाद में पछतावा करने के अलावा कुछ नहीं बचता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।पति से विवाद के चलते सहारा खोज रही सूरत के कतारगाम क्षेत्र के दो बच्चों की मां को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का वादा किया। युवक ने महिला के मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाया और कहा अब तुम मेरी पत्नी हो। बच्चों की पिता की जिम्मेदारी निभाने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद छोड़ दिया। कतारगाम पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार सूरत के कतारगाम इलाके की दो बच्चों की मां ऑनलाइन होजरी का व्यापार करने के साथ दुकान भी है। छह वर्ष पूर्व पति के साथ विवाद के कारण वह सहारा खोज रही थी,तब उसका परिचय कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर की नौकरी करने वाले निखिल रामजीभाई टांक (उम्र 31, मकान नंबर 305-306, सागर आवास अपार्टमेंट, घोलकिया गार्डन के बगल में, कतारगाम, सूरत) के साथ हुआ था। निखिल प्यार के जाल में फंसाकर मैं तुमसे शादी करुंगा और तुम्हारे दोनों बच्चों के पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारी भी निभाऊंगा। ऐसा कहकर मांग में सिंदूर भरकर उसे मंगलसूत्र पहनाकर अब तू मेरी पत्नी होने की बात कहीं थी। उसके बाद निखिल ने महिला के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए और दूसरे जगह रूम दिलवाकर वहां भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला का धंधा अच्छा चल रहा था तो निखिल ने दुकान उससे 30,000 रुपये और कपड़े ले लिए। महिला ने रूपए वापस मांगे तो इनकार कर छोड़ दिया।
इतना ही नहीं उसने दोनों के बीच संबंध के बारे में उसके पति को बताने की धमकी दी। आाखिरकार गतरोज महिला ने कतारगाम पुलिस थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने निखिल टांक को गिरफ्तार किया।