धर्म- समाज
आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत आचार्य अभयदेव सूरिश्वरजी तथा मोक्षरत्न सूरिश्वरजी के दर्शनार्थ पधारे
सूरत। आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत दो दिनों के सूरत दौरे पर आए इस दौरान उन्होने प.पू. गच्छाधिपति आ.भ.श्री अभयदेव सूरिश्वरजी म.सा. तथा प.पू. आ.भा. श्री मोक्षरत्न सूरिश्वरजी म.सा. के दर्शनार्थ गुरू राम पावनभूमि में पधारे थे। इस अवसर पर गुरूराम पावन भूमि शुभमंगल फाऊन्डेशन के ट्रस्टी , कमिटि सदस्य द्वारा उर्वीशभाई शाह, सुरेश डी. शाह, पीयुषभाई सीरोईया, आशिषभाई लालण, सेवंतभाई आदी ने पूज्य श्री के साथ 30 मीनिट तक कई प्रश्नों के निवारणार्थ मीटिंग आयोजित की थी।