99 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो जन दो गिरफ्तार
दोनों अभियुक्त चार दिनों तक पुलिस रिमांड पर
सूरत। कपड़ा बाजार में जालसाजी का दौर जारी है। कपड़ा बाजार में तेजी के साथ धोखाधड़ी के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे ही एक मामले में एम्ब्रोइडरी जॉबवर्क करवाने के बाद सात व्यापारियों को 99 लाख का चूना लगाकर फरार होने वाले दो ठगों को इको सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के पुलिस ने कोर्ट में हाजिर कर चार दिनों के रिमांड पर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वडोद-भीमराड रोड पर पायनियर ड्रीम्स निवासी परेश लालवाला की उधना-मगदल्ला रोड पर एम्ब्रोइडरी जॉबवर्क की फैक्ट्री है। दलालों रियाज पटेल और जुबैर ने उनसे संपर्क किया था,आरोपी सुमित पाटिल व गोपाल बैरागी ने दोनों दलालों के जरिये परेश कुमार के पास एम्ब्रोइडरी जॉबवर्क करवाया और मजूदरी के 13.95 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया,दोनों व्यापारियों ने छह अन्य खाताधारकों के पास जॉबवर्क करवाया और 85 लाख रुपये का पेमेंट का भुगतान नहीं किया।
परेश लालवाला ने दोनों दलालों और दोनों व्यापारियों के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में इको सेल के पुलिस कर्मियों ने दोनों दलाल को गिरफ्तार किया और कोर्ट में हाजिर कर चार दिनों के रिमांड पर लिया है।