
रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र की बेला पर रोटरी क्लब ऑफ सूरत सीफेस की ओर से 26 जनवरी सुबह 9 बजे न्यू सिटीलाइट स्थित स्प्रिंग वेली ,बी -1 प्रांगण में राष्ट्रध्वज फहराया गया।
क्लब के रोटेरियन कमल रावलवासिया ने बताया कि वंदे मातरम गीत व देशभक्ति की मधुर संगीतमय धुन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इसके बाद देश के शहीद सपूतों की याद में 2 मिनिट का मौन रखा गया। सचिव संगीता चूड़ीवाला ने बताया अध्यक्ष रचना महेश्वरी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया ओर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। तत्पश्चात रंगमंच पर भारत की विविधता में एकता की मिसाल देते हुए क्लब मेंबर्स ने देशभक्ति गीत, कविताएं के अलावा देशभक्ति टास्क पर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

ट्राय कलर बलून की शानदार सजावट व वेन्यू के लिए रोटेरियन प्रतिभा रावलवासिया का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन मीडिया प्रभारी रोटेरियन सरोज अग्रवाल और रो. मीनू पोद्दार ने किया। न्यू मेंबर्स का इंडक्शन मेम्बरशिप चेयर सुरेन्द्र गाँधी के हाथों से किया गया। इस अवसर पर लगभग 80 मेंबर्स ओर क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।