
चित्रावास माध्यमिक स्कूल की छात्राओं को बांटी साइकिल
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के सायरा पंचायत समिति के चित्रावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। मेघावी छात्राओं को साइकिल दी गई। गांवो में दूर दूर से छात्राओं को पैदल स्कूल जाना पड़ता है। उसके लिए बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए साइकिल देकर दिनचर्या में बदलाव कर सहूलियत प्रदान की गई है। साइकिल आवागमन के लिए जरूरी है।
गांवो में खासकर कोई सुविधा उपलब्ध नही होती है। इसके लिए राज्य सरकार उन मेघावी छात्राओं के लिए उत्साहित कर आगे बढ़ने का मार्ग दर्शन कर रही है। प्रदेश महा सचिव मांगीलाल गरासिया की उपस्थिति में कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिल भेंट की गई। शिक्षा विभाग के सहयोग से छात्राओ को साइकिल दी।
मांगीलाल गरासिया ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने की कामना की गई। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कालीबाई मेघावी स्कूटी योजना के तहत स्कूटी मिलने की कामना करते हुए कहा कि बेटिया देश का भविष्य हैं। बेटीयो को मेहनत कर सरकार की विभिन्न पदों पर आसीन होने की बात कही। इस अवसर पर संस्था प्रधान कैलाश, सरपंच प्रतिनिधि किरण गरासिया सहित स्कूल प्रबंधन का स्टाफ उपस्थित रहा।