
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा आमुखीकरण कार्यक्रम
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा के राजकीय महाविद्यालय में आज आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नवीन पंजीकृत स्वयंसेवकों सहित ईकाई मे पंजीकृत अधिकांश छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य सरोज कुमार ने केन्द्र व राज्य द्वारा समाज सेवा एवं व्यक्तित्व विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा किये जाने वाले अपेक्षित कार्यो को विस्तार से छात्र छात्राओं को समझाया।

महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डा नवीन कुमार झा ने सभी छात्र छात्राओं से पढाई के साथ साथ मानवीय मूल्यो और समाज सेवा की भावना के विकास की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी शंकर लाल ढोली ने स्वयंसेवकों हेतु अनुशासन की अनिवार्यता पर जोर डाला एवं सभी उपस्थित अधिकारीगण एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद व्यक्त किया।



