
जीएसटी मुद्दे पर कपड़ा राज्यमंत्री दर्शनाबेन जरदोश से मिला फोस्टा प्रतिनिधि मंडल
शनिवार को फोस्टा प्रतिनिधि मण्डल ने कपड़ा राज्यमंत्री दर्शनाबेन जरदोश से कनवेशन सेंटर सरसाणा पर मुलाकात की। फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने बताया कि कपड़ा उघोग के लिए GST की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 सूरत के समस्त कपड़ा व्यापारियों के साथ-साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के टेक्सटाइल उघोग के लिए चिंता का विषय है। कपडे पर 5% से 12% कर का बोझ डालने से कपड़ा उघोग के उत्पादन व रोजगार के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारी का कार्य प्रभावित होगा तथा उपभोक्ता पर महंगाई की भार पड़ेगी।
फोस्टा ने 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, कपड़ा मंत्री पियूष गोयल, कपड़ा एवं राज्यमंत्री दर्शनाबेन जरदोष, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सूरत-नवसारी सांसद एवं भाजपा गुजरात अध्यक्ष सी.आर.पाटील के साथ पूरे भारत के सांसद सदस्यों GST काउंसलिग के सदस्यों एवं प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं कपड़ा मंत्रालय के सभी सचिवों को कुल 650 ई-मेल भेजकर ज्ञापन दिया है। आज फोस्टा के मनोज अग्रवाल, चम्पालाल बोथरा, गोकुलचंद बजाज, श्रीकृष्ण बंका, दिनेश द्रिवेदी उपस्थित रहे।



