मजदूर यूनियन ने रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे अवैध आंगडियाओ को बंद कराने की मांग की
बुधवार को टेक्सटाइल मजदूर यूनियन द्वारा सूरत महानगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे अवैध आंगडियाओ को बंद कराने की मांग की गई। सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा और प्रवक्ता शान खान ने बताया कि रिंग रोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में बाबा साहेब अंबेडकर ओवर ब्रिज के नीचे अवैध आंगडिये चल रहे हैं। इन आंगडियाओ आड़ में कई प्रकार का गोरखधंधा व ग़ैरकानूनी प्रवृत्तियां की जा रही आए दिन धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आती हैं।
पिछले कुछ समय से अवैध आंगडियाओ के खिलाफ लोगों की लगातार शिकायतें आ रही हैं। सूरत मनपा के संबंधित अधिकारी श्री आर.सी पटेल को इस संबंध में पिछले डेढ़ माह से शिकायत की जा रही है किन्तु उनके द्वारा अभीतक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई हैं और वे शिकायत को संज्ञान में लेने को भी तैयार नहीं हैं। इसलिए यूनियन ने महानगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त के समक्ष मांग की है कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लिया जाए और उक्त अवैध आंगडियाओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें बंद कराया जाए।