
कपड़ा कारोबारी से केरला के ठगों की 32.19 लाख रूपये की धोखाधड़ी
शहर के कपड़ा बाजार में जालसाजी का दौर जारी है। कपड़ा बाजार में ओर एक ठगी की वारदात सामने आयी है। जिसमें केरला की महिला ठग सहित चार जनों ने यूनिवर्सल टेक्सटाईल मार्केट के व्यापारी से 31 लाख 19 हजार रूपये का माल खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की। व्यापारी ने ठगों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ उमरा क्षेत्र के राजहंस मेंक्षिमा अपाटमेन्ट निवासी दिलीपकुमार रतनलाल मालू कपड़ा कारोबारी है। उनकी रिंगरोड स्थित यूनिवर्सल टेक्सटाईल मार्केट के अपर ग्राउण्ड की संख्या नंबर 506-507 में मालू फैशन यूनिट ऑफ निधि डाइंग प्रिन्टिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दुकान है। केरला के सलीम वेट्टुकलम्पुरत्नु परिद,सवाईसिंह राठौर,फातिमा फरहीन तथा मोहम्मद शाकिब आसिफ नामक चार ठगों ने वर्ष 2018 में पीड़ित का सम्पर्क किया।
उसके बाद तय समय पर पेमेंट का चुकाने का वादा करके उधार में 31 लाख 19 हजार रूपये का फेब्रिक्स का कपड़ा खरीदा। लेकिन पेमेंट भुगतान की समयावधि पूरा होने के बाद पेमेंट मांगने पर महिला सहित के ठगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी ने सलाबतपुरा थाने में महिला सहित चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।



