
व्यापारी को रघुवीर मार्केट के दो दुकानदारों ने लगाया 40 लाख का चूना
वेसू के कपड़ा व्यापारी से उधार में कपड़ा खरीदी करके रघुवीर टेक्सटाइल के दो व्यापारियों ने 40 लाख रूपये का पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की।
वेसू नंदनी 2 के पास श्याम पैलेस निवासी गौरव विमल हिम्मतसिका कपड़ा का कारोबार करते है। उनकी पूणा सारोली रोड की आर्शीर्वाद टेक्सटाईल पार्क में गुल मोहर फैशन के नाम से दुकान है।
पूणागाम के आईमाता चौक स्थित रघुवीर टेक्सटाईल मॉल के दूकानदार प्रतापसींग तथा अश्विन नटु कोटडिया नामक ठगाँ ने वर्ष 2017 में पीड़ित गौरव का सम्पर्क किया। उसके बाद पीड़ित के 29 मार्च 2017 से 13 मई 2017 के दौरान उधारी में 40.60 लाख का कपड़ा खरीदा था। पेमेंट की समय की अवधि पूर्ण होने के बाद भी दोनों ठगों ने भुगतान नहीं किया और उल्टा चोर कोतवाल को डांटे के भांति पीड़ित ने पेमेंट मांगने पर ठगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दोनों ठगों के खिलाफ पूणागाम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।