
शिक्षा-रोजगार
अर्चना विद्या निकेतन में मनाया गया संकल्प दिवस
वराछा स्थित अर्चना विद्या निकेतन में इस वर्ष का अंतिम दिन होने के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस दिन को अलग तरीके से मना कर अपने नवजागरण की शुरुआत की । जिसके तहत विद्यार्थियों ने इस दिन ’31 दिसंबर ‘को संकल्प दिवस का नाम दिया ।
विद्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने विद्यालय में सामाजिक दूरी,सैनिटाइजर का बार बार प्रयोग, मास्क पहनना, घर का नाश्ता ,पानी आदि सभी सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने का तथा लोगों लोकजागृति के लिए इस संकल्प को अपना जीवन मंत्र बनाया। विद्यालय की प्रिंसिपल रजिता तुम्मा, ट्रस्टी धीरुभाई परडवा के साथ-साथ शिक्षको ने भी इस नए साल के अभियान की सराहना की।