कांग्रेस ने अवध-पूर्वांचल संभाग के अग्रणियों की बैठक की
ट्रेन की समस्या नहीं हल हुई, यूपी में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा: कांग्रेस
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव २०२२ में हर दल में एड़ीचोटी का जोर लगाया हुआ हैं। चुनाव यूपी हैं किंतु हलचल सूरत में भी देखी जा रही हैं। रविवार को कांग्रेस के अधव-पूर्वांचल संभाग के अग्रणियों एक बैठक सहारा दरवाजा स्थित राजीव गांधी नगर में सम्पन्न हुई थी।
बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि यूपी पर तीन दशकों से बारी-बारी सपा,बसपा व भाजपा ने शासन किए और इस दौरान हर मामले में उत्तर प्रदेश की हालत बद से बदतर होती गई हैं। आज यूपी अपराध, भ्रष्टाचार, भुखमरी, बेरोगरी का शिकार हैं वहीँ स्वास्थ, शिक्षा व क़ानून व्यवस्था के मामले में सबसे फिसड्डी राज्यों में हैं। योगी की सरकार में दलित, ब्राह्मण, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा समेत हर जाति-वर्ग के लोगों का बुरी तरह उत्पीड़न हुआ हैं ऐसे में अब यूपी के पास कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प हैं।
शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने हमारी ट्रेन की मांग को नहीं हल किया हैं यूपी के चुनाव में उसका बदला लेना हैं हमें ट्रेन में सीट के लिए तरसाने वालों को विधानसभा सीट के लिए तरसा दीजिए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान व शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि कोविड अनुरूपव्यवहार के कारण हम बड़े कार्यक्रम नहीं करेंगे किन्तु सूरत के यूपीवासियों के इलाकों में ग्रुप बैठक, नुक्कड़ चौपाल कर यूपी से भाजपा को हराने व कांग्रेस को जीतने के लोगों को प्रेरित-प्रोत्साहत करेंगे।
बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान, शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, करुणाशंकर तिवारी, अवधेश मौर्या, शशि दुबे, संतोष सिंह राजपूत, रोशन मिश्रा, सत्यदेव केवट, सुनाल शेख, अनंजय पांडे, रामप्रकाश निषाद, पप्पू मिश्रा, परशुराम शुक्ला, राजेन्द्र केवट, वेद प्रकाश दुबे, सत्यदेव यादव विमल पांडे समेत बड़ी संख्या में अवध-पूर्वांचल संभाग के अग्रणी उपस्थित रहे थे।