कपड़ा संगठनों की मेहनत रंग लाई , सलाबतपुरा पुलिस थाने के पीआई समेत पूरा स्टॉफ का तबादला
गुजरात में पहली बार पीआई, 11 पीएसआई और 104 कर्मचारियों का सामूहिक तबादला
कपड़ा मार्केट में धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के साथ विविध व्यापारी संगठनों की शिकायतों के चलते पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर ने सलाबतपुरा पुलिस थाने के पीआई, 11 पीएसआई और 104 पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक तबादला किए जाने से सनसनी मच गई। शहर पुलिस के इतिहास में पहली बार एक पुलिस थाने में टॉप टू बोटम पूरे स्टॉफ का तबादले की घटना घटी है।
सूरत शहर पुलिस कमिश्नर अजयकुमार तोमर ने रविवार शाम सलाबतपुरा पुलिस थाने के पूरे स्टाफ के तबादले का आदेश दिए जाने से पुलिस विभाग में हंडकम्प मच गया। दो साल से सलाबतपुरा पुलिस थाने का चार्ज संभाल रहे पीआई एम वी कीकानी, 11 पीएसआई और एएसआई, पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एलआर मिलाकर 104 पुलिसकर्मियों का सामूहिक तबादला किया गया। टॉप टू बोटम तबादले को लेकर डिपार्टमेंट में तरह तरह की चर्चा शुरू है।
सलाबतपुरा पुलिस थाने के हद्द में टेक्सटाइल मार्केट विस्तार आता है। कपड़ा मार्केट में चीटर व्यापारियों के पलायन और चीटर गिरोह का न्युसन्स है। पिछले कई समय से मार्केट में चीटिंग की घटनाएं बढ़ गई थी। विविध व्यापारी संगठनों ने भी स्थानीय पुलिस कार्यवाही को लेकर पुलिस आयुक्त से शिकायतें की थी। जिसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने सलाबतपुरा पुलिस थाने का पूरा स्टाफ का तबादले का ऐतिहासिक निर्णय लिया।
पुलिस आयुक्त ने पीआई कीकानी की चौकबाजार पुलिस थाने में तबादला किया, वहीं चौकबाजार के पीआई आनंद चौधरी को सलाबतपुरा का चार्ज सौंपा है। पीएसआई सहित के पूरे स्टाफ के तबादले के बाद आयुक्त ने अन्य पुलिस थाने और ट्राफिक ब्रांच से 11 पीएसआई और 104 पुलिसकर्मियों की सलाबतपुरा पुलिस थाने में तबादला किया है।
गौरतलब है कि सलाबतपुरा पुलिस ने लॉकडाउन में 7 युवकों को पीटा था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। पुलिस ने झूठे ही पीटने की हाइकोर्ट में शिकायत हुई थी। इस केस में प्रतिवादी में से सिर्फ 1 प्रतिवादी ने कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपना जवाब दिया था। कोर्ट ने 3 बार समय देने के बावजूद पुलिस ने बयान दर्ज नहीं कराया था। जिससे हाइकोर्ट ने इस मामले सख्त तेवर अपनाते हुए पिछले सप्ताह पुलिस आयुक्त और सलाबतपुरा के 4 पुलिस कर्मियों को 25 हजार का जुर्माना लगाया था। जिसके कारण भी सलाबतपुरा पुलिस पर तवाई आने की चर्चा है।
कपड़ा मार्केट में चीटरों को किसी भी संजोग में बख्शा नहीं जाएगा: गृहमंत्री हर्ष संघवी
राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि कपड़ा मार्केट में ठगी के मामले बढ़ गए है। कुछ गिरोह मार्केट में पार्टी पलायन कर रहे है। विविध संगठनों से इस बारे में शिकायतें मिली थी। जिससे चीटिंग और पलायन के घटनाओं को रोकने सिस्टम बदलने का प्रयास किया है। अब कपड़ा मार्केट में चीटरों को किसी भी संजोग में बख्शा नहीं जाएगा। चीटरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।