सूरत में कोरोना का कहर, आज कोरोना के नए मामलों से प्रशासन चितिंत
सूरत में फिलहाल 20598 एक्टिव केस
शहर में मंगलवार को कोरोना के नए मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शहर में कोरोना के 3563 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 777 मामले अठवा जोन में और सबसे कम 102 मामले उधना बी जोन में सामने आए।
आज मंगलवार को शहर में स्वस्थ्य होने पर 1980 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई। अभी तक 120640 लोगों को डिस्चार्ज मिल चुका है। रिकवरी रेट 84.44 फीसदी है। सूरत में फिलहाल 20598 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस में से 402 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीज की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1640 तक पहुंच चुकी है।
मंगलवार को सबसे ज्यादा 777 मामले अठवा जोन में सामने आए है। लिंबायत जोन में 307, सेंट्रल जोन में 180, वराछा बी जोन में 195, कतारगाम जोन में 465, वराछा ए जोन में 366, उधना ए जोन में 281और उधना बी जोन में 102 मामले सामने आए।