पलसाणा मिल आग दुर्घटना : सौम्या मिल डायरेक्टर और नाइट इंचार्ज गिरफ्तार
गंभीर लापरवाही के कारण सुपरवाइजर की भी गिरफ्तारी
सूरत के पलसाणा के सौम्या मिल में पिछले दिन आग की दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई थी। इस घटना में मिल संचालक की लापरवाही सामने आने पर पुलिस ने मिल डायरेक्टर, नाइट के इंचार्ज सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलसाणा स्थित सौम्या प्रोसेसिंग मिल में गुरूवार को सुबह 3.30 बजे आग लगी थी। इस बीच मिल में मौजूद मूल राजस्थान जोधपुर निवासी जगदीश राणाराम सुथार, प्रवीण राणाराम सुथार और प्रवीण राणाराम सुथार और प्रवीण उर्फ कन्नाराम सुथार सभी रहनेवाले 304, प्राइम पाइंट, वडोदगाम अमरोली की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।
इस घटना में सौम्या मिल के डायरेक्टर अनुप ब्रिजमोहन अग्रवाल और नाइट के इंचार्ज गणेश प्रसाद श्रीराम सुमीरन द्विवेदी और सुपरवाइजर मनीष ओमप्रकाश शर्मा की उपरोक्त मिल जो एक औद्योगिक इकाई होने के बावजूद मृतकों को मिल में रात को रूकवाकर गंभीर लापरवाही सामने आयी थी।
उनके खिलाफ पलसाणा पुलिस ने मामला दर्ज दर्ज कर मिल डायरेक्टर अनुप ब्रिजमोहन अग्रवाल, इंचाज गणेश प्रसाद द्विवेदी और सुपरवाइजर मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।