
रिक्शा गिरोह ने बनाया एमपी के व्यापारी को निशाना, व्यापारी ने 1.35 लाख रूपए गंवाए
रिक्शा चालक गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज
सिल्क सिटी सूरत में फिर से रिक्शा गिरोह सक्रीय हो गया है। इस गिरोह ने मध्यप्रदेश से सूरत आए कारोबारी को निशाना बनाया और उनके जेब से नकद 1 लाख 35 हजार रूपये चुराकर फरार हो गए।
महिधरपुरा पुलिस सूत्रों मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भवानी प्रसाद तिवारी वॉर्ड निवासी जयकुमार खियलदास मंगलानी सलवार शूट के कारोबारी है। जयकुमार कपड़ों का व्यापार शुरू करने के लिए 17 जनवरी को सूरत आये थे। महिधरपुरा के दिल्ली गेट क्षेत्र की रिलेक्स इन होटल में रुकने के साथ साथ चार दिनों से कारोबार शुरू करने स्थल की खोजबीन कर रहे थे।
इसी बीच 21 जनवरी को वराछा के मातावाडी के व्यापारी विजयभाई तथा परेशभाई को एम्ब्रोइडरी वर्क के बकाया 1.35 लाख रूपये चुकाने थे। रूपये पेन्ट के जेब में रखकर होटल के पास से एक रिक्शा में सवार होकर वराछा जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रिक्शा में पहले से बैठे तीन सह यात्रियों ने चालक की मदद से पीड़ित को बैठने को नहीं जम रहा है कहकर आगे पीछे खिंसकाया और इस दौरान व्यापारी के जेब से नकद रूपये चुरा लिए।
रिक्शा गिरोह ने उन्हें लाल दरवाजा स्थित खोडियार माता के मंदिर के पास रिक्शा में से उतारकर फरार हो गए। महिधरपुरा थाने में रिक्शा चालक गिरोह के खिलाफ व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।