
सचिन जीआईडीसी की रोटरी हॉस्पिटल में सीनियर सिटीजनों को कोरोना बूस्टर डोज देने की शुरुआत
जिसके दूसरे डोज को 273 दिन पूरे हुए हैं ऐसे सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है बूस्टर डोज
सूरत। सचिन जीआईडीसी की रोटरी अस्पताल में कुछ दिनों पहले प्रमुख नीलेशभाई गामी, पूर्व सेक्रेटरी मयूर गोलवाला, रोटरी हॉस्पिटल के एमडी चिकित्सक विजय कुमार मोरी और उनकी टीम ने सचिन जीआईडीसी के उद्यमी और श्रमिकों के हित में कोरोना बूस्टर डोज रोटरी अस्पताल में दिए जाने की कवायद शुरू की थी।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के अगुआई में लाजपोर पीएचसी के जरिए रोटरी अस्पताल में टीकाकरण लगातार शुरू है, जिसमें शनिवार से कोरोना बूस्टर डोज की शुरुआत रोटरी सेंटर हेड डॉक्टर विजय कुमार मोरी की अगुवाई में पूर्व शासकों ने की थी।
जिसमें डॉक्टर मोरी ने बताया कि 60 से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन जिन्होंने कोरोना के दोनों डोज को 273 दिन पूरा हुए हो इसे लोगों को कोरोना बूस्टर डोज दिया जा रहा है।
रोटरी अस्पताल में सचिन जीआईडीसी के 72 वर्षीय उद्यमी जयवदनभाई को बूस्टर डोज चिकित्सक मोरी के हाथों दिया गया।इस अवसर पर पूर्व सेक्रेटरी मयूर गोलवाला, पूर्व प्रमुख निलेश गामी सोसायटी के डायरेक्टर भिखूभाई नाकरानी उपस्थित रहे।