धर्म- समाज
श्री मेवाड़ माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
सूरत। श्री मेवाड़ माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन चारभूजा मंदिर लालदरवाजा सूरत पर किया गया। जिसमें समाज का अच्छा सहयोग मिला। जिसके चलते 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनानेमें मंडल के पदाधिकारी लक्ष्मीलाल झवर, गोपाल लड्ढा, रामपाल काल्या, राजीव लड्ढा, बालमुकुंद लड्ढा, दीपक सोमानी, सुंदर मड़ोवरा, मुकेश लड्ढा, गौरव देवपुरा, राजेश झवर, कृष्णागोपाल सोमानी, अंकित डाड एवं कार्यकारणी का सहयोग मिला।