कपड़ा व्यापारी को बकाया मांगने पर मिली जान से मारने करने की धमकी
ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत। पूणागाम के कपड़ा व्यापारी से ठग ने समय पर पेमेंट चुकाने का वादा करके उधार 6.19 लाख का माल खरीदा था। पेमेंट की समयावधि खत्म होने पर जब कपड़ा व्यापारी ने माल का पेमेंट मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना के संदर्भ में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पूणागाम पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ गोडादरा की श्याम सृष्टि सोसायटी निवासी नंदकिशोर प्रेमाराम शर्मा कपड़े का कारोबार करते है और उनकी पूणागाम पुलिस चौकी के निकट श्री माजीशा क्रिएशन तथा पार्वती फेब्रिक्स के नाम से आफिस है। पूणागाम के सीता नगर में प्रयोसा धुपियन के नाम से कपड़ा का व्यापार करने वाले ठग अशोक जालंधरा का वर्ष 2018 में पीड़ित के साथ परिचय हुआ था।
उसके बाद उधार में 6.19 लाख के कपड़े खरीदी करके 30 दिनों में भुगतान करने का वादा किया था। पेमेंट समयाअवधि खत्म होने के बाद भी भुगतान नहीं करने पर पीड़ित ने ठग पेमेंट मांगा। ठग ने व्यापारी को पेमेंट चुकाने के बजाय जान से मारने की धमकी दी थी। मामले के संदर्भ में पूणागाम पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।