
कामरेज हत्याकांड : पुलिस बंदोबस्त में ग्रीष्मा की निकली अंतिम यात्रा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
सूरत। कामरेज के पासोदरा में शनिवार को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की गला काटकर हत्या कर दी थी। मंगलवार सुबह मृतका के पिता नंदलाल वेकिरया अफ्रीका से सूरत लौटने पर ग्रीष्मा का शव अस्पताल से घर लाया गया। इसके बाद ग्रीष्मा की अश्विनीकुमार श्मशान तक शव यात्रा निकाली गई।
झकझोर कर रख देने वाली इस घटना से अंतिम यात्रा शामिल लोगों की आंखे नम हो गई। माता पिता और पूरे परिवार को आक्रंद करते हुए देखकर लोग भी भावुक हो गए। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
ग्रीष्मा की अंतिम यात्रा पुलिस बंदोबस्त के साथ घर से निकली थी। रास्ते में लोग स्वयंभू शामिल हुए। घर से बाहर निकलकर लोगों ने ग्रीष्मा के पार्थिक देह को दोनों हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रीष्मा की आरथी पास पिता, मां, भाई व परिवार मातम मना रहे थे। पूरा समाज मातम में डूब। बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई । पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात की थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
सूरत जिले के कामरेज के पासोदरा में फेनिल पंकज गोयानी ने एक तरफा प्यार में ग्रीष्मा वेकारिया नाम की युवती की मां और भाई के सामने गला रेत कर हत्या कर दी थाी। जिसका सूरत समेत पूरे राज्य में गहरा असर पड़ा है। युवती की इस तरह की नृशंस हत्या से पूरा गुजरात स्तब्ध है।
युवक पिछले कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था। कुछ दिन पहले युवती के बड़े पिता ने भी युवक को फटकार लगाई थी। युवक ने अचानक चाकू जैसा धारदार हथियार लेकर आया और युवती के घर के बाहर हंगामा करने लगा।
जिसके बाद युवती के बड़े पिता ने गुस्से में आकर युवक को भगाने से चाकू से हमला कया था। बीच बचाव में आयी युवती को बंधक बनाकर लोगों आसपास न आने की धमकी दे रहा था। युवती को भाई उसे बचाने गया तो युवती का गला रेत कर हत्या कर दी थी।
हत्यारे युवक का आतंक यहीं तक सीमित नहीं था। उसने देर से मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की और फिर उसके हाथ की नस काट दी और जहरीली गोली गटक ली। घायल युवती के भाई और पिता समेत आरोपी को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सौराष्ट्र समाज के अग्रणियों ने घटना को लेकर पुलिस आयुक्त अजय तोमर को आवेदन पत्र सौंपा था । ग्रीष्मा की हत्या का जिक्र करते हुए परिवार को शीघ्र न्याय की मांग की।