चौकबाजार किल्ले के पास दो युवको पर चाकू से जानलेवा हमला
सूरत। तीन से चार बदमाशोंने दो मित्रो पर चाकू से जानलेवा हमला कर पलायन हो गए, यह हमला निजी रंजिश के चलते चौकबाजार किल्ले के पास हुआ है,धायल दोनों युवको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अठवालाईन्स पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रांदेर के शीतल चार रास्ता स्थित बापूनगर निवासी अजरूदीन उर्फ़ सलमान उस्मान पटेल नौकरी कर परिवार का गुजारा करता है।
21 फरवरी की रात में अजरूदीन अपने मित्र नाजिम चौकबाजार स्थित किल्ले के पास की दीवार पर बैठे थे। उसी दौरान जाकिर उर्फ़ पप्पू चांद हासोटी, नाजु सहित तीन जने वहा आये और पर्व में हुए झगड़े की रंजिश के चलते अजरूदीन के मित्र के साथ गालीगलोच कर झगड़ा कर उसके पेट में चाक़ू धोप दिया।
हादसे के चलते बीचबचाव करने आये अजरूदीन को देखकर आरोपी जाकिर उर्फ़ पप्पूने जोरो से चिल्ला कर इसको पकड़ो उसको आज खत्म कर देंगे कहकर उसे भी चाक़ू धोप कर फरार हो गए।
हमले में गभीर रूप से घायल दोनों युवको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में अठवालाईन्स पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।