धर्म- समाज
लड्डूगोपाल का जन्मोत्सव मनाया
सूरत। भटार स्थित सूर्या प्लाजा बिल्डिंग में मंगलवार को शाम चार बजे से लड्डूगोपाल का चतुर्थ जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर लड्डू गोपाल की झांकी सजाई गयी एवं प्रसाद का भोग लगाया गया। जन्मोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा “बांके बिहारी लाल, तू इतना न करियो श्रृंगार” एवं “मैं हार जाऊ ये हो नहीं सकता” सहित अनेकों भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी गयी।
इस दौरान फूलों की होली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं अपने-अपने घर के लड्डू गोपाल को भी लेके आयी थी। अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।