चोरी उपर से सीना जोरी : माल का पेमेंट मांगने पर कपड़ा व्यापारी को मिली जान से मारने करने की धमकी
सूरत। शहर के रिंगरोड स्थत श्री शिव टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से दुकानदार ने दलाल के साथ मिलकर उधारी में 11.97 लाख रूपये का रेडीमेड ब्लाउज का माल खरीदा था। समयावधि खत्म होने पर व्यापारी जब माल का पेमेंट मांगा तो उसे पेमेंट देने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस संदर्भ में पुलिस थाने में व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पर्वत पाटिया स्थित गोकुल कॉम्प्लेक्स निवासी सुरेन्द्रकुमार गिरधारीलाल शर्मा व्यापारी है। उनकी रिंगरोड की श्री शिव टेक्सटाईल मार्केट में बंसी फेशन फर्म के नाम से दुकान है। पर्वत पाटिया स्थित विवेकानद सोसायटी निवासी हुकुमसिंह अखेसिंह रावली नामक कपड़ा दलाल ने विक्रमसिंघ के साथ मिलकर अगस्त 2020में पीड़ित का सम्पर्क किया।
उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधार में 11.97 लाख रूपये का रेडीमेड ब्लाउज का माल खरीदा था। समय पर पेमेंट का भुगतान नहीं करने पर पीड़ित ने पेमेंट की मांग करने पर दोनों ठगों ने उनके साथ गाली गलोच कर जान से मारने करने की धमकी दी। इस मामले में कपड़ा व्यापारी सुरेन्द्रकुमारने सलाबतपुरा थाने में दोनों ठगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।