अग्रवाल समाज ट्रस्ट की पहल : वर्किंग वूमन हॉस्टल का हुआ भव्य लोकार्पण
सूरत, अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा वर्किंग वूमन हॉस्टल का लोकार्पण रविवार को दोपहर सवा बारह बजे परशुराम गार्डन के पास, अडाजन में किया गया। इस मौके पर SMC महापौर हेमाली बहन बोघावाला ने फीता काटकर हॉस्टल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई जिसमे लड़कियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी।
आयोजन में मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद सरावगी, अतिथि विशेष के रूप में विधायक झंखना बहन पटेल, भाजपा सचिव किशोर बिंदल, कॉर्पोरेटर सुमन गाड़िया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें। ट्रस्ट द्वारा सभी आमंत्रित मेहमानों का स्वागत किया गया। अपने भाषण में SMC महापौर हेमाली बहन बोघावाला ने कहा की सूरत शहर में अग्रवाल समाज हमेशा से ही सेवा कार्यों जैसे वैक्सीन सेवा, रेन बसेरा, लॉकडाउन में भोजन आदि में आगे ही रहा है। सेवा कार्य करना ही अग्रवाल समाज की पहचान है।
इसके पश्चात् महापौर ने हॉस्टल को अग्रवाल समाज ट्रस्ट को सुपुर्द किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्य एवं अग्रवाल समाज के अनेकों गणमान्य लोग रहें।
लोकार्पण के अवसर पर सीए फाइनल की परीक्षा में पुरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करके अग्रवाल समाज की गौरव गाथा लिखने वाली विलक्षण प्रतिभा की धनी राधिका चौथमल बेरीवाला का सम्मान भी ट्रस्ट द्वारा किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर राधिका का सम्मान किया। इस मौके पर राधिका बेरीवाला का परिवार उनके साथ उपस्थित रहा।