सूरत : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में मेगा किड्स कॉम्पीटीशन का हुआ भव्य आयोजन
सूरत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में आये हुए बच्चों ने डांस कॉम्पीटीशन और ड्राइंग कॉम्पीटीशन में भाग लिया
महाराजा अग्रसेन भवन सूरत द्वारा संचालित जहांगीरपुरा – दांडी रोड स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में मेगा किड्स कॉम्पीटीशन का भव्य आयोजन रविवार, 27 को किया गया। सूरत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में आये हुए बच्चों ने डांस कॉम्पीटीशन और ड्राइंग कॉम्पीटीशन में भाग लिया। सभी बच्चों ने बहुत ही आकर्षक नृत्य और ड्राइंग की प्रस्तुति द्वारा जज पैनल को और आये हुए गेस्ट को प्रभावित किया।
समारोह में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आये थे, सभी अभिभावक और बच्चे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की भव्यता और उपलब्ध सुविधाओं को देखकर अत्यंत अभिभूत थे, कार्यक्रम में उनका उत्साह देखते ही बनता था। आये हुए सभी बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट उपहार में दी गयी, कार्यक्रम उपरान्त उन्हें फ़ूड पैकेट वितरित किये गये, अभिभावकों के लिए भी स्कूल प्रशासन द्वारा जलपान की व्यवस्था की गयी थी।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित इस मेगा कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। विदित हो कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण और संचालन महाराजा अग्रसेन भवन से जुड़े ट्रस्टियों द्वारा किया जाता है इसी कारण यहाँ बहुत ही कम शुल्क लेकर भी उच्च स्तर की शिक्षा एवं सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं, बच्चों के बहुमुखी विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है और ये मेगा किड्स कॉम्पीटीशन भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा था।
कार्यक्रम में स्कूल ट्रस्ट कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी राजेश पोद्दार, अनिल अग्रवाल, गिरीश मित्तल, सुरेश अग्रवाल, राजेश भाऊवाला आदि उपस्थित थे, ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पोद्दार ने अपने सबोधन में पधारे हुए गेस्ट और अभिभावकों को धन्यवाद दिया, कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को शुभकामनायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए विशिष्ट मेहमान और ट्रस्टियों द्वारा कॉम्पीटीशन के सभी ग्रुप के विजेताओं को आकर्षक इनाम, ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।