सूरत : सचिन जीआईडीसी की कंपनी में सहकर्मी ने महिला को प्रेम के जाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध
शहर के गोडादरा इलाके में रहने वाली एक महाराष्ट्रियन महिला को प्रेम के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकरकई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद छोड़ दया और इसके बाद नौकरी से भी निकालने वाले सहकर्मी के खिलाफ पुलिस थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने सहकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शहर के गोडादरा इलाके में अकेली रहने वाली 32 वर्षीय सीमा ( नाम बदला हुआ) सचिन जीआईडीसी इलाके स्थित मेडिकल इक्वीपमेंट बनाने वाली कंपनी में नौकरी करती थी, तब उसके कंपनी में इंजीनियर के तौरपर नौकरी करने वाला हिमालय चंद्रकांत परमार ( उम्र 31, निवासी मधुवन सोसायटी कराडवा, डिंडोली रोड ) के साथ परिचय हुआ था।
हिमालय ने व्हाट्सएप मैसेज पर बातचीत में कहा कि मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं, तुम्हारा स्वभाव बहुत अच्छा है और मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। हालांकि सीमा की शादी 2007 में हुई थी, लेकिन उनके ससुराल वालों ने महज तीन महीने में ही उन्हें तलाक दे दिया। सीमा ने इस बात से हिमालय को अवगत कराया। उसके मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाते हुए कहा कि वह अपने अतीत को भूल जाए।
उसके बाद हिमालय नियमित रूप से सीमा के घर आता था और दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए । पांच महीने बाद सीमा ने हिमालय को शादी करने के लिए कहा तो वह आक्रोशित हो गया और कहा कि हमारा कोई रिश्ता नहीं है। वहीं सीमा का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके अलावा सीमा को नौकरी से निकाल दिया था। इस मामले गोडादरा पुलिस ने हिमालय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



