संत सुधांशुजी महाराज का दो दिवसीय भक्ति सत्संग 5 से
सूरत ( राजेंद्र उपाध्याय )। लोक विख्यात संत सुधांशुजी महाराज का दो दिवसीय भक्ति सत्संग कार्यक्रम आगामी 5 एवं 6 मार्च 2022 को सूरत में होगा। महाराजजी के प्रिय शिष्य आचार्य रामकुमारजी पाठक ने बताया कि कोरोना काल के बाद महाराजजी के पहले कार्यक्रम को लेकर भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
महाराजजी का भक्ति सत्संग कार्यक्रम उधना मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद विश्व विद्यालय के कान्वेंशन हॉल में 5 मार्च को शाम 5 से 7 बजे तक एवं 6 मार्च को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि महाराजजी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रहा है। बालाश्रम समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कार्यक्रम के विभागों को वितरित कर दिया गया है। सभी सदस्य अपने विभागों की कार्रवाई को पूर्ण करने में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि सुधांशुजी महाराज के आशीर्वाद से विश्व जागृति मिशन सूरत द्वारा 18 साल से सूरत शहर में अनाथ अनाश्रित बच्चों के लिये बालाश्रम चलाया जा रहा है। अभी तक सैंकड़ों अनाथ बच्चें संस्था से समाज में पुन:स्थापित होकर अपना खुशहाल जीवन निर्वाह कर रहे है। बालाश्रम में आने वाले बच्चों को संस्कार, सुरक्षा एवं शिक्षा दी जा रही है।