अम्बेडकर जयंति से दलित- वंचित समाज की सामाजिक मुहिम चलायी जाएगी
सूरत में अम्बेडकर जयंति को लेकर हुई बैठक
अगले 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर जयंति शहर में भव्य तौरपर मनाई जाएगी। वडगाम के विधायक जीग्नेश मेवाणी अम्बेडकर जयंति में शिरक्कत करने सूरत आएंगे। वंचित समाज के उद्धार के लिए 14 मुद्दों के साथ जयंति मनाने का बैठक में फैसला लिया गया।
अगले 14 अप्रैल को भारतीय संविधान में शिल्पकार डॉ. बाबासाहब अम्बेडकरजी की जन्म जयंति मनाने के कार्यक्रम को लेकर सूरत शहर दलित समाज की एक अहम बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के प्रतिनिधि कृणाल सोनवणे की अगुवाई में मानदरवाजा अम्बेडकर भवन में सुबह बैठक हुई।
जिसमें कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में राहत दी गई है, जिससे सूरत दलित समाज द्वारा दो सालों के बाद फिर से डॉ बाबासाहब अम्बेडकर की जन्म जयंति मनाने का तय किया गया है। इसमें दलित आदिवासी, सभी समुदाय और धर्म के लोगों को स्पर्श करने वाले मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
राज्य के वंचित समुदाय के लोगों की कई समस्याओं में से 14 मुद्दों के साथ डॉ बाबासाहब अम्बेडकर की जन्म जयंति मनाने के कार्यक्रम के तहत गुजरात के 33 जिलों में राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के नेतृत्व में सभी संगठनों के साथ रखने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम वडगाम के विधायक जीग्नेश मेवाणी की अध्यक्षता में होगा।