
“म्हारो मान राजस्थान” के लिए हुई मीटिंग
सूरत। राजस्थान महासभा द्वारा राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम “म्हारो मान राजस्थान” के लिए अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा रविवार को मीटिंग का आयोजन साइलेंट जोन स्थित अग्र एक्जोटिका में किया गया।

अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया की कार्यक्रम की सफलता के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे सूरत शहर के समस्त अग्रवाल समाज को आमंत्रित किया गया।
दोपहर एक बजे से आयोजित मीटिंग में संजय सरावगी, कैलाश हाकिम, सांवरप्रसाद बुधिया, सीए महेश मित्तल, कुंज पंसारी, मंजू मित्तल सहित अनेकों लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं राजस्थानी लोगों की खाशियत के बारे में बताया।
आयोजन में अधिक से अधिक अग्रवाल समाज के लोग पहुंचे इस पर चर्चा की गयी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। मीटिंग में सूरत शहर के सभी अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि, अनेकों सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, अनेकों महिला एवं युवा संगठनों के प्रतिनिधि एवं भटार, वेसु, सिटी-लाइट, परवत पाटिया विस्तार के लोग उपस्थित रहें।
आयोजन में महिलाओं की भी उपस्थित बड़ी संख्या में रही।आयोजन के दौरान मंच का संचालन राहुल अग्रवाल ने किया। अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया गया एवं सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी।
आयोजन के अंत में पवन झुनझुनवाला द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के रतनलाल दारुका, रमेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने “म्हारो मान राजस्थान” एवं “भारत मात की जय” के नारे लगाए।



