
सूरत। राजस्थान दिवस के मौके पर रविवार, 27 मार्च को “म्हारो मान राजस्थान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन राजस्थान महासभा द्वारा किया जायेगा। सूरत की धरा पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए गोड़ादरा स्थित राधा माधव टेक्सटाइल के पास मरुधर मैदान को भव्य रूप दिया गया है एवं राजस्थान की थीम पर सजाया गया है। शाम छ. से आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेन्द्रभाई पटेल एवं गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।
कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली एवं आशा वैष्णव अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए राजस्थान की संस्कृति का जिवंत चित्रण किया जायेगा। आयोजन का उद्देश्य सभी राजस्थानी लोगों को एकजुट करना एवं पुरातन संस्कृति के बारे में बताना है।
आयोजन में सभी लोगों के बैठने की ब्लॉक व्यवस्था बनाई गयी है एवं महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक ब्लॉक में 15 कार्यकर्ता हर समय मौजूद रहेंगे। उपस्थित सभी लोगों की भोजन की व्यवस्था भी सभा द्वारा की गयी है। आयोजन के सफल संचालन के लिए 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे।
आयोजन को लेकर सूरत शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं, सोसायटियों आदि द्वारा मीटिंग की जा रही है। महिलाओं द्वारा भी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। सभा के अग्रणी सदस्यों द्वारा वर्तमान में सूरत शहर में होने वाले सभी कार्यक्रमों में “म्हारो मान राजस्थान” कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है एवं शगुन के तौर पर पीला चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
इस मौके पर राजस्थान महासभा के सांवरप्रसाद बुधिया ,संजय सरावगी ,कैलाश हाकीम, दिनेश राजपूरोहित, कुँज पंसारी, विक्रम सिंह शेखावत, राहुल अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।



