धर्म- समाज

कॉर्पोरेटर नरेंद्र पाटिल के मातृश्री के प्रथम पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेडीकल चेकअप कैंप का आयोजन

लिंबायत विधानसभा के वार्ड नंबर 26 गोडादरा डिंडोली के कॉर्पोरेटर नरेंद्र पाटिल ने अपनी मां स्व. वैजंताबेन पाटिल के प्रथम पुण्यतिथि पर 29 मार्च को नि:शुल्क मेडीकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

कॉर्पोरेटर नरेंद्र पाटिल ने बताया कि गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद सी आर पाटील और लिंबायत की विधायिका संगीताबेन पाटिल के मार्गदर्शन में माता पिता की पुण्यतिथि हो या राष्ट्र पुरुष की जयंती पर जनहित कार्यक्रम का आयोजन करने की अपील की गई थी। जिससे प्रेरित होकर मैंने अपने मत विस्तार में नि:शुल़्क मेडीकल चेकअप कैंप का आयोजन किया।

आयोजित सर्व रोग निदान शिविर में आयुष्यमान कार्ड वितरण, ई श्रम कार्ड, विधवा पेंशन योजना की अर्जी को स्वीकृत करने का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सूरत महानगर पालिका शासक पक्ष नेता अमीत सिंह राजपुत, ड्रेनेज कमेटी चेयरमन विक्रमभाई पाटिल, सभी नगरसेवक, संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में ब्रम्हा कुमारी परिवार लिम्बायत डॉक्टर एसोसिएशन, नवागाम डीडोंली डॉक्टर एसोसिएशन, शिवसाई बाबा मंदिर श्रीनाथजी सोसायटी विभाग 3, 4 परीवार सहित सभी का अनमोल सहकार्य मिला। फिजिशियन, बाल रोग तज्ञ. स्त्रीरोग विभाग, नाक, कान गला तज्ञों मरीजों का चेकअप करके उन्हें उचित मार्गदर्शन करके निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button