कपड़ा बाजार के इतिहास में पहली बार 75 कपड़ा मार्केट का एक साथ मेगा रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर कल
सूरत। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंटरनेशनल ब्लड डोनर डे के अवसर पर सूरत कपड़ा मार्केट में मेगा रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कल 14 जून को शहर के 75 कपड़ा मार्केटो की ओर से रिंग रोड सालासर गेट के समीप स्थित गुड लक मार्केट में सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजन होगा।
कपड़ा बाजार के इतिहास में पहली बार एक साथ 75 कपड़ा मार्केट मेगा रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में आंखों की जांच एजीसी ब्लड प्रेशर जांच, हाइट वेट, रैंडम ब्लड शुगर की जांच, एपीओ 2, ओपीडी फाइल, लेशन की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मेगा रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी मार्केट के एसोसिएशन के पदाधिकारी विविध व्यापारिक संस्थान, धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। व्यापारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है ।