
नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले सूरत के व्यापारी को मिली धमकी, ‘तेरे खून के प्यासे बैठे है’
सूरत के व्यापारी ने इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए एक पोस्ट अपलोड किया था। बाद में व्यापारी को धमकी मिली थी कि, ‘तेरे खून के प्यासे बैठे है।’ धमकी मिलने के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद देशभर में इसका विरोध हुआ लेकिन कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा का समर्थन भी किया। पिछले कुछ दिनों से नूपुर शर्मा के समर्थकों को तरह-तरह से धमकाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।कुछ लोगों को नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। पुलिस इस मामले में काफी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।
सूरत के वेसु इलाके में रहने वाले और राहुल राज मॉल में एक दुकान के मालिक को जान से मारने की धमकी मिली। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर एक महिला समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूरत के एक व्यापारी को यह कहते हुए धमकी मिली कि, “सूरत में रहना है या जाना है? फिलहाल बंद कर के निकल ले, तेरे ख़ून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहा ना आ जाए।”
जानकारी के मुताबिक विशाल पटेल नाम के व्यापारी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर नूपुर शर्मा का सपोर्ट करते हुए एक स्टोरी अपलोड की थी। बाद में विशाल पटेल को अलग-अलग अकाउंट से धमकाया जा रहा था। विवाद बढ़ने पर व्यापारी ने माफी मांगते हुए स्टोरी डिलीट कर दी।