
गोड़ादरा क्षेत्र में आसपास मेला ग्राउंड पर श्रीरामकथा का भव्य आयोजन 27 फरवरी से
कथास्थल पर हनुमत ध्वजा लगा कर श्री हनुमानजी महाराज का आह्वाहन किया गया
सूरत के गोड़ादरा क्षेत्र के महर्षि आस्तिक मन्दिर के पास मेला ग्राउंड पर 27 फरवरी से 7 मार्च तक श्रीरामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सुप्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज अपने मुखारविंद से भगवान श्री राम का गुणानुवाद करेंगे। इस संदर्भ में कथास्थल पर रविवार को हनुमत ध्वजा लगा कर श्री हनुमानजी महाराज का आह्वाहन किया गया।
कथा आयोजन समिति के दिनेश पांडे और पवन पांडे ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि जहां पर भी श्रीरामकथा होती है, भगवान श्रीराम के नाम का गुणगान होता है वहां पर हनुमानजी महाराज उपस्थित रहते है, इसी पौराणिक मान्यता को ध्यान में रखते हुए, सनातन परंपरा का निर्वाह करते हुए कथास्थल पर हनुमानजी महाराज का आह्वाहन किया गया तथा उनकी उपस्थिति स्वरूप हनुमत ध्वजा का वहां पूजन करके लगाया गया। अब कथा आयोजन को निर्विघ्न सुसम्पन्न करवाने का सम्पूर्ण कार्य हनुमानजी महाराज का है।
मेलाग्राउंड स्थित कथास्थल पर आयोजन समिति के अरुण पांडे, वरुण पांडे, विप्रसेना गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा, सूरत जिला युवाध्यक्ष जय शर्मा, मुन्ना तिवारी, अरविंद शर्मा, जीतू वैष्णव, राहुल झा आदि उपस्थित रहे। श्रीरामकथा के प्रारम्भ में 27 फरवरी को सुबह कलश यात्रा का आयोजन किया गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य चालू हो गया है तथा इच्छुक महिलाओं को आयोजक समिति द्वारा साड़ी वितरण प्रारम्भ हो गया है।